IND vs SL 1st ODI: Rohit Sharma speaks on shameful defeat in Dharmshala | वनइंडिया हिंदी

2017-12-11 30

India vs Sri Lanka ODI series's 1st match was been played in Dharamshala. As Indian skipper Virat Kohli was not playing the match, team India faced a shameful defeat from Sri Lankan team. India made 112 runs by batting first, which was easy for Sri Lanka to chase. Srilankan team chase the target in just 20.4 overs. After loosing the match team India's present captain Rohit Sharma spoke on shameful performance of team. On the other hand he appreciated MS Dhoni for his inning in this match. Dhoni was the only player in the team who scored well during the match. What Rohit Sharma has to say over it, find out here in this video.

टीम इंडिया को एक दिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम से मिली शर्मनाक हार के बाद मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने कई अहम बातें कही है. शर्मा ने कहा कि टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. रोहित ने पूर्व कप्तान मह्रेन्द्र सिंह धोनी के प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ मिला होता तो वह पूरी टीम के लिए बेहतर कर पाते. उन्होंने टीम के लिए जो 65 रन जोड़े हैं, उससे किसी को हैरानी नहीं हुई. बल्कि हम सभी जानते हैं कि उनमें वह काबिलियत है कि वे विपरीत परिस्थितियों में टीम को सम्भाल लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने और क्या कहा, जानें इस वीडियो में.